
Bike Care: बाइक धोते समय नहीं रखा इन बातों का ख्याल, तो मुसीबत में फंस सकते हैं
ABP News
Bike Wash Care: जब भी आप बाइक धोएं तो कोशिश करें कि बाइक के एग्जास्ट पाइप यानी साइलेंसर में पानी न भरे.
How To Wash Your Bike Safely: अगर आपके पास कोई बाइक (Bike Wash Tips) है तो कभी न कभी आप उसे जरूर ही धोते होंगे. इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनका बाइक धोते समय आपको ख्याल रखना चाहिए. इन बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है. अगर इन बातों का ख्याल ना रखा जाए तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्या हैं ये बातें, चलिए जानते हैं.
मोटरसाइकिल धोते वक्त इस बात का ख्याल रखना होगा कि आप एक सॉफ्ट कपड़े से उसे साफ करें क्योंकि, अगर आप किसी ऐसे कपड़े या किसी अन्य चीज से उसे साफ करते हैं जो सॉफ्ट नहीं है, तो मोटरसाइकिल की बॉडी पर निशान पड़ सकते हैं, उसका पेंट खराब हो सकता है, जिसके बाद आपकी मोटरसाइकिल की शाइन चली जाएगी और वह देखने में पहले के मुकाबले थोड़ी भद्दी लगेगी.
