
Bihar Unlock-3: आज अनलॉक 2 होगा समाप्त, कल से बदलेंगे कुछ नियम; इन क्षेत्रों में अभी भी पाबंदी
ABP News
23 जून से लेकर छह जुलाई तक बिहार में अनलॉक-3 शुरू, सोमवार को की गई घोषणा.बिहार में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में आई कमी को देखते हुए दी जा रही ढील.
पटनाः मंगलवार को अनलॉक-2 की अवधि समाप्त हो रही है. इसके साथ ही बुधवार 23 जून से लेकर छह जुलाई तक बिहार में अनलॉक-3 शुरू हो जाएगा. सोमवार को ही इसकी घोषणा की जा चुकी है. अनलॉक-3 में कई क्षेत्रों में राहत दी गई है तो कई क्षेत्रों में भी अभी भी पाबंदी है. सोमवार को अनलॉक-3 की हुई घोषणा के अनुसार सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुल जाएंगे. दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेंगी जबिक नाइट कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इसके अलावा पार्क और उद्यान को सुबह 6 बजे सुबह से 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. नीते प्वाइंट में समझें कि किन क्षेत्रों में छूट दी गई और कहां है पाबंदी.More Related News
