
Bihar Politics: सुशील मोदी बोले- PM मोदी ने जो कर दिया वो किसी सरकार ने नहीं किया, पढ़ें किसानों को लेकर क्या कहा
ABP News
Politics: सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के हित में सबसे ज्यादा फैसले लिए. किसानों के मुद्दे पर सरकार ने शुरू से ही टकराव के बजाय संवाद चाहा.
पटनाः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि तीनों कृषि कानून वापस वापस होने और किसानों की ज्यादातर मांगें मान लिए जाने के बाद किसान आंदोलन समाप्त करने की घोषणा सद्भाव बढ़ाने वाला कदम है. अच्छा होता यदि किसान नेता बड़ा दिल दिखाते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भरोसा करते हुए उनकी घोषणा के बाद धरना-आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर देते.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के हित में सबसे ज्यादा फैसले लिए. कृषि बजट दोगुना करना, नीम कोटेड यूरिया से उर्वरक की कालाबाजारी खत्म करना, कई प्रमुख फसलों की एमएसपी (MSP) में डेढ़ गुना तक वृद्धि, गेहूं की रिकॉर्ड खरीद और बिना बिचौलिए के किसानों के खाते में सालाना छह हजार रुपये डालने की किसान सम्मान निधि योजना लागू करना - ऐसे कई कदम हैं, जो अब तक किसी सरकार ने नहीं उठाए.
