
Bihar Politics: ‘पिता जी को दिल्ली में बंधक बनाया गया’, तेज प्रताप के इस आरोप का लालू यादव ने दिया जवाब
ABP News
कुछ दिनों पहले ही तेज प्रताप यादव ने अपने संगठन की ओर से कार्यक्रम रखा था, उसी दिन यह बात कही थी. इसके बाद मंगलवार को लालू यादव ने पटना नहीं आने के पीछे का कारण बताया.
पटनाः आरजेडी (RJD) की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को समाप्त हो गया. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) समेत पार्टी से जुड़े लोग शामिल हुए. वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान लालू यादव ने बताया कि वह आखिर पटना क्यों नहीं आ रहे हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की ओर से लगाए गए आरापों का एक तरह से जवाब भी दे दिया है.
लालू यादव ने पटना नहीं आने के पीछे अपनी बेबसी बताते हुए कहा कि डॉक्टर ने उन्हें दिन भर में सिर्फ एक लीटर पानी पीने के लिए कहा है. ऐसे में जब डॉक्टर इजाजत देंगे तब वे पटना आएंगे. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही तेज प्रताप यादव ने अपने संगठन की ओर से एक कार्यक्रम रखा था. उसका नाम था 'राजनीति सीखो, नेतृत्व करो'. उसमें तेज प्रताप ने किसी का नाम लिए बगैर कहा था कि उनके पिता जी (लालू यादव) को पटना नहीं आने दिया जा रहा है. दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है. उन्हें नाम बताने की जरूरत नहीं है. कुछ लोग आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं.
