
Bihar Politics: पप्पू यादव बोले- शराबबंदी कानून अपराध की 'जड़', नीतीश सरकार फिर से करे विचार
ABP News
पप्पू यादव ने कहा कि अगर बार्डर पर मौत होती है, तो मोदी सरकार हाय तौबा मचाती है. लेकिन बिहारी मजदूरों की मौत पर एक शब्द तक नहीं कहा. केंद्र सरकार मृतकों के परिवार वालों को 20 लाख रुपये का मुआवजा दे.
सुपौल: मारपीट के एक मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) की शनिवार को सुपौल कोर्ट में पेशी हुई. पप्पू यादव इस मामले में 2018 में बेल टूटने के बाद से बाहर थे. आज पेशी के दौरान कोर्ट ने भी पप्पू यादव से कहा कि उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. हालांकि, कोर्ट ने इस मामले में उन्हें अगली पेशी की तारीख 25 नवंबर की दी है. कोर्ट में पेश होने पहुंचे पप्पू यादव ने जम्मू कश्मीर में हुई बिहारी मजदूरों की हत्या पर फिर एक बार विवादित बयान दिया है. वहीं, बिहार में लागू शराबबंदी कानून को पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि सरकार इस कानून पर पुनर्विचार करे. जहरीली शराब पीने से मुजफ्फरपुर और सीवान में मौत हुई. सरकार नेता और अधिकारियों की जांच कराए कि वो डेढ़ महीने के अंदर कितनी बार शराब पी चुके हैं.
Bhojpuri Actress Relationship: फेमस भोजपुरी अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने को-स्टार से की शादी, कहीं टूटा तो कहीं बन गयी बात
