
Bihar Politics: जनसंख्या नियंत्रण पर बोले डिप्टी CM, बिहार में NDA मजबूत, जरूरत पड़ी तो कानून भी आएगा
ABP News
एक दिवसीय दौरे पर किटहार पहुंचे थे बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद.कई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, जनसंख्या नियंत्रण पर रखी बात.
कटिहारः जनसंख्या नियंत्रण एक बड़ा मुद्दा है. जनसंख्या वृद्धि की रफ्तार तेज होगी तो उसका असर संसाधन पर पड़ता है. मानव जीवन को प्रभावित करता है. हम सभी चाहते हैं कि लोग इसे सामाजिक अभियान के रूप में स्वीकार करें. यह बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहीं. वह बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे थे. यहां कई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार में हो रही बयानबाजी पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अभी सरकार और समाज की अपेक्षा है, लोग जनसंख्या नियंत्रण में आवश्यक पहल करें लेकिन जरूरत पड़ी तो कानून भी लाया जाएगा. एक सवाल पर कि जेडीयू बिखर जाएगी? इसपर कहा कि बिहार में एनडीए मजबूत है. हमारी सरकार पर कोई असर पड़ने नहीं जा रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. देश में कोरोना को लेकर जो परिस्थिति बनी, विपक्ष ने आलोचना के अलावा कोई भूमिका नहीं दिखाई. उन्हें बिहार में विकास से मतलब नहीं है.More Related News
