
Bihar Politics: अनुकंपा वाले बयान पर भड़के सहनी, कहा- BJP के कहने पर भौंक रहे अजय निषाद, ध्यान देने की जरूरत नहीं
ABP News
मुकेश सहनी ने कहा कि अजय निषाद खुद की भाषा नहीं बोल रहे हैं. वो बीजेपी के कहने पर 'भौंक' रहे हैं. बीजेपी बोलेगी चुप रहने को तो वो चुप रहेंगे. इस पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है.
पटना: बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) इन दिनों काफी एक्शन में दिख रहे हैं. यूपी में अपने पांव जमाने में लगे सीएम नीतीश के मंत्री इन दिनों यूपी का दौरा कर रहे हैं. वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को टक्कर देने की तैयारी में हैं. हालांकि, ये बात बीजेपी (BJP) को रास नहीं आ रही है. बीजेपी सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) का कहना है कि उनकी महत्वाकांक्षा काफी अधिक है. वे राजनीति में बहुत जल्दी, बहुत कुछ हासिल कर लेना चाहते हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि वो बीजेपी की अनुकंपा पर हैं. वे पहले ऐसे नेता हैं, जो हार कर नेता बने हैं. योगी के सामने उनका टिकना भी मुश्किल है. टक्कर तो बहुत दूर की बात है.
सहनी ने किया पलटवार
