
Bihar Panchayat Chunav Result Live Updates: प्रत्याशियों के विजयी होने पर फूल-माला पहना रहे समर्थक, खुशी में बांटी जा रही मिठाइयां
ABP News
Bihar Panchayat Election Results: दसवें चरण में बिहार के 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हुआ था. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के पद पर मतदान हुआ था.
बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के 10वें चरण के लिए आठ दिसंबर को वोटिंग हुई थी. आज गिनती की जाएगी. कुछ जगहों पर सुबह सात बजे से तो कहीं आठ बजे से काउंटिंग होने की बात कही जा रही है. पंचायत चुनाव के दसवें चरण के परिणाम के लाइव अपडेट्स के लिए एबीपी लाइव के साथ बने रहें. यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है. बता दें कि दसवें चरण में बिहार के 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हआ था. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के कुल 24,820 पदों पर मतदान हो हुआ था. 10वें चरण की 2,953 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. गिनती को लेकर केंद्रों पर कड़े सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.
34 जिलों के इन प्रखंडों में हुआ था मतदान
