
Bihar News: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बोले- विदेश से आने वालों की विशेष तरीके से होगी जांच, एयरपोर्ट पर की गई है व्यवस्था
ABP News
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मंगोलिया से आए शख्स को गया में संक्रमित पाया गया. अब हम उनका जीनोम सिक्वेंसिंग करा रहे हैं. बिहार में अभी तक ओमिक्रोन वेरिएंट के पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं.
पटना: कोरोना वायरस के ऑमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर बिहार सरकार अलर्ट है. नए वेरिएंट से सावधान रहने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए बिहार के स्वास्थ्य मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि ऑमिक्रॉन जो कोरोना का नया वेरिएंट आया है, 26 नवंबर को डब्ल्यूएचओ की ओर से इसकी जानकारी दी गई. उसके 48 घंटे के अंदर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की समीक्षा बैठक हुई और इसमें एक-एक बिंदु पर सूक्ष्मता के साथ चर्चा हुई. यही कि नया वेरिएंट कैसा है, उसे कैसे रोका जाए, किन देशों में फैला है, वहां से आने वाले लोगों की जांच कैसे कराई जाए, और अगर कोई विदेश से आने वाला संक्रमित हो तो उसकी जांच क्या हो.
विशेष तरीके से जांच की जाए
