
Bihar News: महिला सिपाही को नशीला पदार्थ सुंघाने के बाद ASI ने किया दुष्कर्म, मांग में जबरदस्ती सिंदूर भी डाला
ABP News
Bihar Crime: पीड़िता ने ये भी बताया कि उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है. वरीय अधिकारियों से मिलने भी नहीं दिया जाता है. फिलहाल अब इस मामले में जांच शुरू हो गई है.
मुजफ्फरपुरः एएसआई जितेंद्र पासवान पर एक महिला सिपाही ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला सिपाही का कहना है कि एएसआई ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण किया है. इस मामले में पीड़िता ने राष्ट्रीय महिला आयोग, राज्य महिला आयोग और वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर इसकी शिकायत कर चुकी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी जयंतकांत ने भी डीएसपी हेडक्वार्टर और महिला थानेदार को जांच का आदेश दिया है. जंयतकांत ने कहा कि जितेंद्र पासवान को लाइन हाजिर किया गया है. इंटरनल कमेटी का भी गठन किया गया है. पीड़िता का मेडिकल भी कराया जाएगा. रिपोर्ट में जो भी आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
क्या है पूरा मामला?
