
Bihar News: महिला की जमीन हड़पने के लिए पड़ोसियों ने किया ये काम, पुलिस ने जाना तो पीट लिया सिर
ABP News
सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि जांच में मामला सत्य पाया गया है. न्यायालय के आदेश पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर वारंट निर्गत होने के बाद अब इश्तेहार चस्पाया जा रहा है.
बेतिया: जमीन विवाद में खून खराबा और मारपीट होना आम बात है. आए दिन जमीन विवाद में हत्या और मारपीट की खबर सामने आती है. लेकिन प्रदेश के पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया में जमीन विवाद में ठगी करने का मामला सामने आया है. मामला श्रीनगर पूजहा थाना क्षेत्र के भवानीपुर का है, जहां जमीन विवाद में पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला के लाखों की जमीन को फर्जीवाड़ा कर अपने नाम करा लिया. इस बात की जानकारी जब महिला को लगी तो उसके होश उड़ गए. ऐसे में उसने प्रशासन और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई. इधर, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
