
Bihar News: मधेपुरा में 12 बार वैक्सीन लेकर चर्चा में आने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग ने लिया एक्शन
ABP News
ब्रह्मदेव मंडल का कहना है कि टीका से उन्हें लाभ हुआ इसलिए उन्होंने ऐसा किया था. इसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से लापरवाही हुई है जिसने बिना जांच के 12 बार वैक्सीन लगा दी है.
मधेपुराः कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 12वीं डोज ले चुके बुजुर्ग ब्रह्मदेव मंडल पर शनिवार को एफआईआर दर्ज हो गई है. खुद स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में कदम उठाया है. इस मामले में मधेपुरा के पुरैनी थाने में आईपीसी की धारा 419/420 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अब्दुल सलाम का कहना है कि इस मामले में जिला स्तर से जांच कमेटी का गठन किया गया है. राज्य स्तर से भी मामले की निगरानी की जा रही है.
सिविल सर्जन ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर मुख्यालय को अवगत कराया जाएगा. वहीं इस मामले में ब्रह्मदेव मंडल का कहना है कि टीका से उन्हें लाभ हुआ इसलिए उन्होंने ऐसा किया था. इसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से लापरवाही हुई है जिसने बिना जांच के 12 बार वैक्सीन लगा दी है. लापरवाही छुपाने के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस मामले में अभी ब्रह्मदेव मंडल की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
