Bihar News: बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में आज नहीं जाएंगे तेजस्वी यादव, सुशील मोदी ने याद दिलाई पुरानी बात
ABP News
आज बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह का कार्यक्रम है. इसको लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना में हैं. बुधवार को तेजस्वी ने कहा था कि वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे.
पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आना राज्य के लिए गौरव की बात है. वे बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं. उनकी गरिमामय उपस्थिति वाले समारोह में अनुपस्थित रहकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दलित समाज से आने वाले एक अतिशालीन व्यक्ति का अपमान किया. वे नीतीश सरकार (Nitish Governement) के शपथ-ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे.
सुशील कुमार मोदी ने पुरानी बातों को लेकर तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालना, सदन के भीतर मारपीट करना, आसन की अवहेलना करना और सरकार के जवाब का बहिष्कार करना राजद के संसदीय आचरण का स्वभाव बन चुका है. पार्टी अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वाह करने में पूरी तरह विफल है.