
Bihar News: पैरा-लीगल वॉलंटियर के रूप में काम करेंगे किन्नर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सौंपी जिम्मेदारी
ABP News
प्रशिक्षण प्राप्त कर किन्नर अपने-अपने क्षेत्रों में जन्म-मृत्यु, शादी-विवाह का रजिस्ट्रेशन कराने के प्रति लोगों को न सिर्फ जागरूक करेंगे. बल्कि साथ-साथ कई विधिक सेवाओं की जानकारी भी पहुंचाएंगे.
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने अनोखी पहल की. प्राधिकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गांधी जयंती से शुरू किए गए जागरूकता अभियान में लोगों को विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक करने के लिए किन्नरों को जिम्मेदारी सौंपी है. अब वे बतौर पैरा-लीगल वॉलंटियर की तरह लोगों को जागरूक करेंगे. प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि किन्नर जो हमारे समाज का एक अंग हैं, वे प्रतिदिन जिले के किसी न किसी हिस्से में शादी-विवाह, बच्चों के जन्म और अन्य खुशी के मौके पर लोगों के बीच उपस्थित होते हैं और माहौल को खुशनुमा बनाते हैं.
ऐसी स्थिति में विधिक सेवा प्राधिकार ने किन्नरों के आग्रह पर यह निर्णय लिया है कि प्राधिकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में शामिल होकर ये भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएं.
