
Bihar News: एक सप्ताह में शुरू होगा दाहा नदी पुल के मरम्मत का काम, पथ निर्माण मंत्री से मिले अजय सिंह
ABP News
दाहा नदी पुल की मरम्मत को लेकर बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और सीवान के बड़हरिया से जेडीयू के चर्चित पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने धरना पर बैठने की चेतावनी दी थी.
सीवान: बीते दो महीने से बंद पड़ा दाहा नदी पुल के मरम्मत का काम अगले एक सप्ताह में शुरू जो जाएगा. इस बाबत सीवान सांसद कविता सिंह (Kavita Singh) के पति अजय सिंह (Ajay Singh) ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Navin) से मुलाकात की है. अपने फेसबुक पेज पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, " क्षतिग्रस्त दाहा नदी पुल को अविलंब ठीक कराने की मांग को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात की. मंत्री ने आश्वस्त किया कि इसी हफ्ते में इसकी मरम्मती का कार्य शुरू हो जाएगा."
पूर्व विधायक ने कही थी धरने की बात
More Related News
