Bihar Flood: सीतामढ़ी में बाढ़ के पानी ने बढ़ाई परेशानी, केले के थम के सहारे मरीज ले जा रहे लोग
ABP News
सीतामढ़ी के सुप्पी प्रखंड में बागमती नदी का पानी उफान पर है. वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश और नेपाल से आने वाले पानी के कारण बागमती नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है.
सीतामढ़ीः जिले के सुप्पी प्रखंड में बागमती नदी का पानी उफान पर है. कई गांवों में नदी का पानी घुस गया है. करीब आधा दर्जन गांव प्रभावित हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश और नेपाल से आने वाले पानी के कारण बागमती नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. नेपाल बॉर्डर पर बसे लोगों को डर सताने लगा है. बढ़ते पानी की वजह से लोग नाव और केले के थम के सहारे पानी पार कर रहे हैं. गांव से किसी को बाहर जाना हो या किसी मरीज को इलाज कराने के लिए लेकर जाना हो तो केला के थम के सहारे ही ले जाना लोगों की मजबूरी है. शनिवार को भी एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली.More Related News