Bihar Flood: गोपालगंज में विकराल हुई गंडक नदी, 43 गांवों में फैला बाढ़ का पानी, फिर दिखी तबाही जैसी तस्वीर
ABP News
लगातार तीसरे दिन भी वाल्मीकिनगर बराज से 2.60 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज.पतहरा व कालामटिहनियां में खतरे के निशान से 1.72 मीटर ऊपर पहुंची गंडक.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. रविवार को नेपाल में बारिश के कारण वाल्मीकिनगर बराज से 2.60 क्यूसेक डिस्चार्ज पहुंचने के बाद गंडक उफान पर है. पानी खतरे के निशान से 1.72 मीटर ऊपर पहुंच गया है. जल संसाधन विभाग को आशंका है कि अगले 24 घंटे तक पानी तेजी से गोपालगंज पार करेगा. उधर, जिले के निचले इलाके में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. 43 गांव दोबारा बाढ़ की चपेट में हैं. गांवों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. जबकि नदी के मिजाज को देखते हुए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के आदेश पर निचले इलाके के लोगों को ऊंचे स्थलों पर पहुंचाने के लिए अधिकारी युद्धस्तर पर जुटे थे.More Related News