Bihar Flood: गोपालगंज में निरीक्षण के लिए पहुंचे सांसद, कहा- दिन-रात निगरानी में लगा बाढ़ नियंत्रण विभाग
ABP News
सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन का जून के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों में यह दूसरा दौरा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौर कर रहे हैं.
गोपालगंजः जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने रविवार को गोपालगंज में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. सांसद ने जल संसाधन विभाग के फ्लड फाइटिंग के चेयरमैन मो. हामीद और मुख्य अभियंता प्रकाश दास समेत पूरी टीम के साथ तटबंध और छरकियों पर हुए मरम्मती एवं मजबूतीकरण का निरीक्षण किया. सांसद का जून माह के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों में यह दूसरा दौरा है. सांसद ने निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कई बिंदुओं पर काम करने का निर्देश दिया. पिछले साल बाढ़ के दौरान तटबंध के जिस प्वाइंट पर अधिक दबाव था, वहां विशेष निगरानी रखने को कहा. सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई महीने में बैकुंठपुर में तटबंधों के मरम्मत व मजबूतीकरण कार्य का जायजा लेकर समीक्षा किया था. जिसके बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीम दिन-रात तटबंधों की निगरानी में लगी है.More Related News