
Bihar Crime: भोजपुर में अपराधियों ने पुजारी की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
ABP News
बुजुर्ग पुजारी की गोली मारकर हत्या किसने और क्यों की, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्थानीय थाना पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
आरा: भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत जमुनीपुर गांव में शुक्रवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने मड़ई में सो रहे बुजुर्ग पुजारी की गोली मारकर हत्या दी. मृतक को गोली बाएं साइड सीने में मारी गई है. इलाज के लिए पीरो अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर हसन बाजार ओपी इंचार्ज शिवेन्द्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पत्नी के साथ सो रहे थे पुजारीMore Related News
