
Bihar Crime: कटिहार में मायके वालों के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या, शौचालय की टंकी में छुपाया था शव
ABP News
Katihar News: आजमनगर प्रखंड की जलकी पंचायत के गझौट गांव का यह मामला है. मृतक की मां नाहिदा खातून के बयान पर 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
कटिहारः जिले के आजमनगर प्रखंड की जलकी पंचायत के गझौट गांव में शनिवार की देर रात पत्नी ने अपने पिता और भाइयों की मदद से पति की हत्या कर दी. इसके बाद शव को शौचालय की टंकी में छुपा दिया. ग्रामीण और पीड़ित परिवार द्वारा घंटों खोजबीन के बाद रविवार की सुबह शव को शौचालय की टंकी में देखा गया. शव को देखते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. 30 वर्षीय मो. नाहिद अपने ससुराल आया था. उसकी पत्नी अपने भाई की शादी में मायके आई थी. शनिवार की रात 28 वर्षीय सवेरा खातून के साथ किसी बात को लेकर अनबन हुआ इसके बाद उसने घर वालों के साथ मिलकर पति नाहिद की हत्या कर दी.
मृतक नाहिद के पिता मोहम्मद शब्बीर आलम ने बताया कि वह उनका इकलौता बेटा था जो राजमिस्त्री था. उसी की कमाई से घर चलता था. 15 साल पहले उन्होंने गझौट गांव के वार्ड नंबर-12 निवासी सवेरा खातून से शादी करवाई थी. नाहिद के तीन बच्चे हैं.
