Bihar Crime: उत्तर प्रदेश से होम्योपैथी दवा के नाम पर बिहार में अल्कोहल की तस्करी, पटना से पहुंची टीम
ABP News
औषधि निरीक्षक इंदुकांत कुमार कहा कि होम्योपैथ की इतनी मात्रा में अल्कोहल से भरी औषधि मंगाना भी गैरकानूनी है. जांच के बाद पाया कि होम्योपैथ की इस औषधि में 90 फीसद अल्कोहल है.
गोपालगंजः बिहार के सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश से होम्योपैथ दवा के नाम पर शराब बनाने के लिए अल्कोहल की तस्करी होने का खलुासा पुलिस ने किया है. कटेया थाने की पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 450 एमएल की 123 अल्कोहल से भरी बोतल बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों तस्करों से पूछताछ करने के बाद मामले में उच्चस्तरीय जांच के लिए वरीय अधिकारियों को सूचना दी. पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर जांच के लिए पटना मुख्यालय से औषधि विभाग की टीम बुलाई गई. पटना मुख्यालय से पहुंचे औषधि निरीक्षक इंदुकांत कुमार (आयुर्वेद) की टीम ने एक-एक बिंदुओं पर जांच की. कटेया थाने में जब्त की गई औषधियों की जांच के बाद पाया गया कि होम्योपैथ की इस औषधि में 90 फीसद अल्कोहल है.More Related News