
Bihar Crime: अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर की फायरिंग, युवती को लगी गोली, छह अन्य घायल
ABP News
गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पेहानी मोहल्ले में रास्ता विवाद में सोमवार को भी मारपीट हुई थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
गया: बिहार के गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पेहानी मोहल्ले में मंगलवार को अपराधियों ने जमकर आतंक मचाया. हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. साथ ही महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट भी की. फायरिंग की घटना में घर में बैठी युवती के पैर में गोली लग गई. वहीं, मारपीट की वजह से छह लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए शहर के जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामूली विवाद में की मारपीट और फायरिंगMore Related News
