Bihar Corona Update: बिहार में 24 घंटे में 15 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ, रिकवरी रेट भी बढ़ा, एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम
ABP News
बिहार में अब तक चार करोड़ 85 लाख 79 हजार 142 लोगों की जांच की जा चुकी है. बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार दो जिलों से तीन मरीज मिले हैं. इसके पहले एक्टिव केसों की संख्या 41 थी.
पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के तीन नए मरीज मिले हैं. ये आंकड़े मंगलवार और बुधवार के बीच जांच के बाद जारी किए गए हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट में खास बात है कि 24 घंटे में एक साथ 15 लोगों ने कोरोना को हराया है. इतना ही नहीं बल्कि रिकवरी रेट भी बढ़ गया है. पहले रिकवरी रेट बिहार में 98.66 था जो कि अब बढ़कर 98.67 हो गया है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. अब बिहार में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या 29 हो गई है.
बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार दो जिलों से तीन मरीज मिले हैं. किशनगंज से एक तो वहीं शिवहर से दो नए केस मिले हैं. 24 घंटों में कुल 1,38,001 सैंपल की जांच की गई है जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुधवार से पहले बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 41 थी. वहीं, दूसरी ओर बिहार में अब तक चार करोड़ 85 लाख 79 हजार 142 लोगों की जांच की जा चुकी है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.