
Bihar Corona Update: पटना में एक तो गोपालगंज में मिले दो नए केस, 24 घंटे में 8 लोग स्वस्थ, एक्टिव केस देखें
ABP News
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,28,964 सैंपल की जांच हुई है. रिकवरी रेट 98.65 ही है. कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 68 हो गई है.
पटनाः बिहार में रविवार और सोमवार के बीच कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए सात मरीज मिले हैं. इसके साथ ही आठ लोग स्वस्थ भी हुए हैं. बिहार के 38 जिलों में कुल छह जिलों को मिलाकर सात नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें पटना, भोजपुर, कटिहार, मधुबनी, नवादा में एक-एक और गोपालगंज में दो नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों (Corona Virus Active Case Bihar) की संख्या अब 68 हो गई है.
सोमवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,28,964 सैंपल की जांच हुई है. रिकवरी रेट 98.65 ही है. बता दें कि बिहार में कई दिनों से कोरोना के एक्टिव केस 80 के नीचे ही है. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन बिहार में चले मेगा वैक्सीनेशन पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस बात को माना था कि बिहार में कोरोना के केसों में लगातार कमी आई है. उन्होंने कहा था कि एक बार तो एक्टिव केस तो 54 तक पहुंच गया था.
