
Bihar By-election Updates: दोनों विधानसभा सीटों पर संपन्न हुआ मतदान, जानें कहां कितने फीसद पड़े वोट
ABP News
Bihar Tarapur Kusheshwar Asthan Bypolls News Live: मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा. लगातार अपडेट के लिए इस खबर पर बने रहें.
बिहार की दो विधानसभी सीट मुंगेर के तारापुर (Tarapur Munger) और दरभंगा के कुशेश्वर स्थान (Kusheshwar Asthan Darbhanga) पर उपचुनाव संपन्न. दोनों सीटों पर मतदान के लिए शुक्रवार को ही पूरी तैयारी कर ली गई थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक हुआ, जबकि कुछ बूथों पर देर तक भी मतदान चला. पुरुष और महिला वोटरों ने विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम (EVM) में बंद कर दिया है. दो नवंबर को मतगणना होगी.
Bihar By-election 2021 Live Updates:
More Related News
