
Bigg Boss OTT: भोजपुरी फिल्मों में शानदार एक्टिंग से लेकर 'बिग बॉस ओटीटी' में शामिल होने तक, जानिए- कैसा रहा है Akshara Singh का सफर
ABP News
बिहार के पटना में जन्मीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. उन्होंने ना सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में, बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी खास पहचान बनाई है.
बिहार के पटना में जन्मीं भोजपुरी की खूबसूरत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. उन्होंने ना सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में, बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी खास पहचान बनाई है. अक्षरा सिंह का जन्म बिहार के पटना में 30 अगस्त 1993 को हुआ था. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग के प्रति लगाव था.
अक्षरा सिंह ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया था. वह शो में अच्छा खेल रही थीं. हालांकि, वह शो जीतने में कामयाब नहीं हो सकीं लेकिन उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खिंचा. अक्षरा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘थोड़ी सी तकलीफ है कि मैं बिग बॉस के घर से जलील होकर आई. शो में मैं गई थी बड़ी खुश होकर पर लौटते वक्त ऐसा लगा ही मैं अपमानित हुई हूं. थोड़ी सी तकलीफ हुई है मुझे, बाकी सब बहुत सब अच्छा था.’ बिग बॉस ओटीटी के घर में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी गईं.
