
Bigg Boss OTT के बाद Raqesh Bapat की खुली किस्मत, 7 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी, निभाएंगे ये किरदार
ABP News
राकेश बापट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस पर बात की और ये बताया कि वो जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वो राजन शाही (Rajan Shahi) के नए शो में दिखाई देंगे.
Raqesh Bapat return to Television after 7 Years: काफी समय से बड़े और छोटे पर्दे से नदारद राकेश बापट (Raqesh Bapat) के लिए 2021 काफी लकी भी रहा और खास भी. इस साल वो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में नजर आए जहां उनके शांत स्वभाव को काफी पसंद किया गया. इस शो में नजर आने के बाद अब राकेश बापट (Raqesh bapat) की किस्मत भी खुल गई है. कई सालों से स्क्रीन से दूर राकेश अब छोटे पर्दे पर फिर से नजर आने वाले हैं. उन्हें एक डेली सोप में महत्वपूर्ण किरदार ऑफर हुआ है जिसमें राकेश अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
राकेश बापट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस पर बात की और ये बताया कि वो जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वो राजन शाही (Rajan Shahi) के नए शो में दिखाई देंगे. और शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) संग स्क्रीन शेयर करेंगे. शाहीर उनके छोटे भाई के रोल में नजर आएंगे. इस शो को लेकर राकेश बापट ने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा लेकिन उन्होंने बताया कि वो एक शानदार प्रोजेक्ट से जुड़ने जा रहे हैं. राजन शाही के साथ उन्होंने पहले भी काम किया है. चूंकि उन्हें उनके साथ काम करना पसंद है इसलिए वो अब वापसी के लिए तैयार है.
