
Bigg Boss 16 Written Update Sunday Episode: शालीन भनोट-टीना दत्ता में हुई बहस, चहकती दिखीं सुम्बुल
AajTak
बिग बॉस के रविवार के एपिसोड में घर के अंदर काफी उथल-पुथल रही. लव ट्रायंगल भी बनते दिखाई दिए. सौंदर्या के एक एक्ट की वजह से जहां गौतम का दिल टूट गया, वहीं सुम्बुल काफी खुश दिखाई दीं. टीना और शालीन का झगड़ा हुआ लेकिन इसकी वजह क्या रही ये आप जानिए हमारे Written Episode में.
Bigg Boss 16 Written Update: बिग बॉस सीजन 16 के रविवार के एपिसोड में मजेदार ट्विस्ट देखने को मिले हैं. देख के लग रहा है कि बिग बॉस का असली रंग अब घरवालों पर चढ़ने लगा है. टास्क और घर के कामों को लेकर अब अनबन होती दिखने लगी है.
छाया रहा टीना शालीन का झगड़ा
सुबह सुबह घर की कैप्टन निमृत सभी को अपने काम समझाती हुई या यूं कहे कि लताड़ लगाती दिखाई दी. उसके बाद सौंदर्या निमृत को बता रही थी कि प्रियंका को बर्तन धोते नहीं बन रहा हैं. सौंदर्या ने गुजारिश की कि उनका काम किसी और सौंप दिया जाए. इस पर निमृत ने मना किया कि बिग बॉस के आदेश के बिना ये नहीं किया जा सकता.
वहीं टीना दत्ता अभी तक शालीन से नाराज दिख रही हैं. टीना ने इस बात का जिक्र सौंदर्या से भी किया. सौंदर्या ने टीना को सलाह दी कि एक बार बात कर के सब क्लियर कर लो. इसके बाद घर के अंदर टीना शालीन से बात करती दिखाई दीं. उन्होनें शालीन को गौतम के गेम प्लान के बारे में भी जिक्र भी किया. गौतम सौंदर्या पर क्रश होने का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं.
वहीं इस बीच सुम्बुल अकेली बैठी नजर आई. उनके बारे में शिव और स्टैन भी बात करते हुए दिखे. स्टैन ने कहा सब ने सुम्बुल का इस्तेमाल कर उसे अलग कर दिया. वहीं सौंदर्या स्टैन को सलाह देती दिखी कि टीना से दूर रहना. उसकी किसी बात पर विश्वास मत करना. सौंदर्या पूरी तरह से टीना के खिलाफ नजर आई. उन्होंने कहा माइक की वजह से मैं बहुत कुछ कह नहीं सकती, लेकिन समझो मेरी बात को. इसके बाद दोनों फुसफुसा कर बात करने, जिस पर बिग बॉस ने उन्हें टोक दिया.
टीना और सुम्बुल शालीन की टांग खींचते नजर आए. शालीन सौंदर्या के साथ एक्सर्साइज कर रहे थे. लेकिन उनका ट्रेडमिल नहीं चला. शालीन ने फिर बिग बॉस से शिकायत की और ट्रेडमिल चल गया. इसके बाद टीना ने कहा किस तो बनता है. सौंदर्या ने शालीन को गाल पर किस किया. इस पर टीना ने गौतम की खिंचाई की. सौंदर्या के शालीन को किस करने पर गौतम काफी नाराज हुए. उन्होंने कहा कि ये कैसी मस्ती होती है. अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












