
Bigg Boss 15: Shamita Shetty से लड़ाई के बाद छलका Rakhi Sawant का दर्द, बोली- इंडस्ट्री में बने रहने के लिए बहुत कुछ सहना पड़ा
ABP News
Bigg Boss 15: राखी सावंत इन दिनों बिग बॉस में धमाल मचा रही हैं. लेकिन हाल ही में उनकी जिंदगी का इमोशनल पहलू देखने को मिला. राखी ने बताया कि इंडस्ट्री में बने रहने के लिए उन्हें क्या-क्या करना पड़ा.
Rakhi Sawant In Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 में जब से राखी सावंत (Rakhi Sawant) की एंट्री हुई हैं, शो में मजाक और मस्ती का डबल डोज भी शुरू हो गया है. राखी इस शो के कई सीजन में हिस्सा ले चुकी हैं. इस शो को चलाने के लिए जो मसाला चाहिए होता है राखी उस पूरे ड्रामे से भरी हैं. शायद यही वजह है कि मेकर्स भी हर बार टीआरपी बटोरने के लिए उन्हें इस शो का हिस्सा बना ही लेते हैं. इस बार भी बिग बॉस (Bigg Boss 15) को नए मुकाम पर पहुंचाने के इरादे से ही राखी की शो में एंट्री हुई और राखी ने इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी हैं. उनकी बातें और उनकी चाल से कई बार घर में भूचाल आ जाता है. हाल ही में राखी और शमिता शेट्टी की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी, जिसके बाद राखी के दिल का दर्द छलक उठा.
दरअसल राखी सावंत टिकट टू फिनाले टास्क का संचालन कर रही थी, इस टास्क के दौरान उनकी शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के साथ जबरदस्त लड़ाई हो गई. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि शमिता ने उन्हें दोनों हाथों से पीछे की ओर धकेल दिया. इसके बाद भी घर में हंगामा होता ही रहा. गुरुवार के एपिसोड में दिखाया गया कि इस झगड़े के बाद राखी देवोलीना (Devoleena) और तेजस्वी (Tejasswi Prakash) के साथ बैठी हुई काफी भावुक नजर आती हैं. इसके बाद उनके दिल का दर्द छलक उठा. राखी ने अपने स्ट्रगल का जिक्र करते हुए कहा जब शमिता ने उन्हें धक्का दिया उससे उन्हें काफी तकलीफ हुई क्योंकि उनका ब्रेस्ट इंप्लांट हुआ है.
