
Bigg Boss 15: Karan Kundrra ने Shamita Shetty को कह दिया आंटी, भड़क गईं Neha Bhasin और कह डाली ये बात
ABP News
करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की उम्र का मज़ाक उड़ाते हुए उन्हें आंटी कह डाला. शमिता की एज शेमिंग उनकी जिगरी दोस्त नेहा भसीन (Neha Bhasin) को भी रास नहीं आ रही है.
Bigg Boss 15: पॉपुलर रियलटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) शुरू हो चुका है और इसी के साथ इसमें लड़ाई-झगड़े और हाई वोल्टेज ड्रामे की भी शुरुआत हो चुकी है. बिग बॉस के शुरू होते ही जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) में जमकर लड़ाई-झगड़ा होते दिखा और जय ने प्रतीक की हाइट पर कमेंट करते हुए उन्हें डेढ़ फुटिया तक कह डाला. बदले में प्रतीक ने भी जय की उम्र का मज़ाक बनाया. वैसे इन दोनों के बीच मामला ठंडा नहीं हुआ था कि उसी बीच शो में एक बार फिर विवाद देखने को मिला.
More Related News
