
Bigg Boss 15 से एविक्ट हुईं रश्मि देसाई ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर किया सिज़लिंग डांस, कटरीना कैफ को दी टक्कर!
ABP News
Bigg Boss 15 Rashami Desai : बिग बॉस 15 की ट्रॉफी से एक कदम दूर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई फिनाले मे घर से बेघर हो गईं. एविक्ट होने के बाद रश्मि आज स्टेज पर अपनी हॉटनेस से आग लगाने वाली हैं
Bigg Boss 15 Rashami Desai : बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की ट्रॉफी से एक कदम दूर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई फिनाले में घर से बेघर हो गई हैं. एविक्ट होने के बाद रश्मि आज स्टेज पर अपनी हॉटनेस से आग लगाने वाली हैं. कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं जिनमें कंटेस्टेंट्स ढेर सारी मस्ती करते दिख रहे हैं. वहीं एक प्रोमो में राखी-रितेश, राजीव और रश्मि अपनी पर फॉरफॉर्मेंस का जलवा दिखा रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि पहले राखी और रितेश कपल बनकर ठुमके लगाते हैं, उसके बाद राजीव 'फर्स्ट क्लास' डांस कर रहे हैं और इन दोनों के बाद रश्मि स्टेज पर आग लगाने आती हैं. फिनाले में रश्मि ने रवीना टंडन और कटरीना कैफ के फेमस सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' पर सिज़लिंग डास किया है इसकी एक झलक आपको प्रोमो में ही दिख जाएगी. ग्रे और ब्लैक कलर की साड़ी में रश्मि पानी में कटरीना कैफ को टक्कर देती दिख रही हैं. देखें वीडियो.
