
Bigg Boss 15: रिया चक्रवर्ती के साथ बिग बॉस में जाने पर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
ABP News
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने उन सभी अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वह रिया चक्रवर्ती के साथ बिग बॉस 15 में पार्टिसिपेट करने जा रही हैं. उन्होंने एक बयान जारी किया है.
टीवी का सबसे पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का अगला सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन इंटरनेट पर लेकर इसकी चर्चा और अफवाहें फैलना शुरू हो चुकी है. बिग बॉस 15 में कथित तौर पार्टिसिपेट करने वाले एक्टर-एक्ट्रेस के नाम सामने आने लगे हैं. इनमें दो एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे के नाम भी शामिल है. कहा जा रहा है कि इन दोनों एक्ट्रेस को हर साल बिग बॉस से ऑफर आता है लेकिन दोनों विवादित शो में पार्टिसिपेट करने से मना कर देती हैं. अंकिता लोखंडे टॉप टीवी एक्ट्रेस हैं और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों के बीच काफी क्यूरोसिटी होती है. कई लोग चाहते हैं कि अंकिता लोखंडे शो का हिस्सा बने. लेकिन अब इस पर अंकिता ने रिएक्शन दिया है.More Related News
