
Bigg Boss 15: बिग बॉस 13 के विवादित कंटेस्टेंट Arhaan Khan ने Rashami Desai पर निकाली भड़ास, इशारों में कह दिया अटेंशन सीकर
ABP News
Bigg Boss 15: रश्मि और देवोलीना की लड़ाई के बाद रश्मि के एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान ने ट्विट किया, ऐसा ट्विट जिससे अरहान ने रश्मि पर कमेंट किया है.
Bigg Boss 15: कलर्स का रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में जब से वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री हुई है तब से घर का माहौल और गर्मा गया है. ऊपर से टिकट टू फिनाले टास्क, जिसमें सभी घरवाले बस आपस में लड़ते झगड़ते दिखाई दे रहे हैं. गुरुवार के एपिसोड में वीआईपी कंटेस्टेंट रश्मि देसाई (Rashami Desai) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की टास्क के दौरान लड़ाई हो गई और ये लड़ाई देखकर रश्मि देसाई के एक्स बॉयफ्रेंड और बिग बॉस कंटेस्टेंट अरहान खान को मौका मिल गया कि वो रश्मि को टारगेट कर सकें. अरहान ने रश्मि को इशारों-इशारों में अटेंशन सीकर बता दिया है.
रश्मि और देवोलीना की लड़ाई के बाद एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान ने ट्विट किया, जिसमें उन्होंने रश्मि का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है. अरहान ने ट्वीट किया, 'आप लोगों को लगता है वो बदल गई है? नहीं दोस्तों वो वही अटेंशन, सिंपथी गेनर है. ऐसी लड़की, आप जानते हैं.' बिग बॉस. बता दें कि अरहान ने ये ट्वीट रश्मि की देवोलीना से लड़ाई और उमर के साथ बढ़ती नजदीकियों के बाद किया है.
