
Bigg Boss 15: नए प्रोमो में Tejasswi Prakash का दिखेगा मेलोड्रामा, फूट फूट कर रोने वाली तेजा को आखिर Nishant ने ऐसा क्या कहा?
ABP News
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के दर्शन तेजस्वी प्रकाश के इमोशनल पार्ट को देखना पसंद करते हैं. आने वाले एपिसोड में निशांत भट्ट के साथ लड़ाई के बाद तेजस्वी का इमोशनल अवतार दिखाई देगा.
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के दर्शन तेजस्वी प्रकाश के इमोशनल पार्ट को देखना पसंद करते हैं. जैसे कि आपको पता होगा कि अभी बिग बॉस के घर में वीआईपी जोन से तेजस्वी और करण कुंद्रा बाहर निकाले गए हैं. इसी बीच आने वाले एपिसोड में निशांत भट्ट के साथ लड़ाई के बाद तेजस्वी का इमोशनल होना दिखाई देगा.
ट्विटर पर शेयर किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि निशांत, राजीव अदातिया, और प्रतीक सहजपाल लंच एरिया में खड़े होकर डिस्कस कर रहे होते हैं. वहां पर मौजूद तेजस्वी राजीव से पूछती हैं, ''लंच क्या करने वाले है?'' इसके बाद प्रतीक निशांत और राजीव से बात करने लग जाते हैं.
More Related News
