
Bigg Boss 15: नए प्रोमो में तेजस्वी-अकासा ने दिखाईं दिलकश अदाएं, देखें वीडियो
AajTak
अकासा सिंह की बात करें तो उन्होंने नागिन और खींच मेरी फोटो जैसे गानों को गाया है. इसके अलावा उन्होंने सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत के गाने एथे आ को भी गाया है. तेजस्वी प्रकाश की बात करें तो वह एक दशक से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. तेजस्वी ने पेहरेदार पिया की, कर्ण संगिनी और धरोहर अपनों की सहित कई सीरियल में काम किया है. उन्हें खतरों के खिलाड़ी 10 में भी देखा गया था.
बिग बॉस 15 का नया प्रोमो सामने आ गया है. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, जिसे मेकर्स बरकरार रखने की कोशिश में हैं. अब शो के नए प्रोमो में टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और सिंगर अकासा सिंह नजर आ रही हैं. प्रोमो दोनों ही डांस कर रही हैं और अपनी दिलकश अदाओं से सभी का दिल जीतने की तैयारी में हैं.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












