
Bigg Boss 15: टीवी शो से Karan Kundrra ने की थी करियर की शुरुआत, इस वजह से रहे थे सुर्खियों का हिस्सा, जानें एक्टर के बारे में कुछ खास
ABP News
Karan Kundrra Career: करण कुंद्रा (karan Kundrra) ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी. अब बिग बॉस (Bigg Boss 15) का हिस्सा बनकर करण और शौहरत कमा रहे हैं. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.
Karan kundrra Profile: एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) इंडस्टी का जाना-माना चेहरा है. वह इस समय बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में नजर आ रहे हैं. बिग बॉस में करण को फैंस का बहुत प्यार मिला है और वह ग्रैंड फिनाले तक पहुंच गए हैं. आज बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में ये साफ हो जाएगा कि इस सीजन को कौन अपने नाम करने वाला है. बिग बॉस के पूरे सीजन में करण ने माइंड गेम्स खेले हैं जिसकी वजह से वह आखिरी तक शो में टिक पाए हैं. इसके साथ ही उनकी तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ लव स्टोरी ने भी फैंस का दिल जीता है. करण अपने करियर में हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहे हैं. कभी काम को लेकर तो कभी अपनी लव लाइफ की वजह से. चलिए आपको करण के इस सफर के बारे में बताते हैं.
टीवी शो से की थी शुरुआतकरण कुंद्रा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उनका पहला शो कितनी मोहब्बत है (kitni Mohabbat Hai) सुपरहिट साबित हुआ था. इस शो में वह कृतिका कामरा (Kritika Kamra) के साथ लीड रोल में नजर आए थे. कृतिका और करण दोनों की ही जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. शो के दौरान ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था और एक-दूसरे को डेट करने लगे थे.
