
Bhupinder Singh Sand Mafia: अवैध बालू खनन मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी को 14 दिन की जेल
ABP News
Mining Case: अवैध बालू खनन मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Illegal Sand Mining Case: अवैध बालू खनन मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले स्थानीय अदालत ने भूपिंदर सिंह उर्फ हनी को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 11 फरवरी तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा था. यह मामला पंजाब में कथित गैरकानूनी रेत खनन से जुड़ा है.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने हनी को तीन फरवरी को गिरफ्तार किया था और वह मंगलवार तक ईडी की हिरासत में था. सूत्रों ने बताया कि हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उसे जिला एवं सत्र अदालत में पेश किया गया. 11 फरवरी यानी आज हुई सुनवाई के दौरान उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ईडी ने हनी की हिरासत अवधि बढ़ाए जाने की मांग करते हुए कहा था कि वह विभिन्न दस्तावेजों को लेकर उससे पूछताछ करना चाहती है.
