
BHU के शोध में दावा, कैंसर से लड़ने में मदद कर सकता है नीम कंपोनेंट
Zee News
कैंसर से इलाज को लेकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की एक टीम ने नया शोध किया है. इसमें दावा किया गया है कि नीम के पेड़ का कंपोनेंट कैंसर से लड़ने में मदद कर सकता है.
नई दिल्लीः कैंसर से इलाज को लेकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की एक टीम ने नया शोध किया है. इसमें दावा किया गया है कि नीम के पेड़ का कंपोनेंट कैंसर से लड़ने में मदद कर सकता है.
अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुआ है शोध का निष्कर्ष शोध दल ने टी-सेल लिंफोमा के खिलाफ निंबोलाइड (नीम के पेड़ का एक बायोएक्टिव घटक) की इन-व्रिटो और इन-विवो चिकित्सीय प्रभावकारिता की सूचना दी है. इसने हेमटोलॉजिकल विकृतियों के उपचार के लिए एक संभावित कैंसर विरोधी चिकित्सीय दवा के रूप में निंबोलाइड की उपयोगिता की पुरजोर वकालत की है.
More Related News
