
Bhool Bhulaiyaa 2: क्लाइमेक्स शूट कर रहे थे Kartik Aryan, तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे चली गई थी उनकी आवाज़
ABP News
Kartik Aryan lost voice while shooting Bhool Bhulaiyaa 2: बताया जा रहा है कि क्लाइमेक्स के शूट के दौरान एक्टर को काफी चीखना-चिल्लाना था और इसी दौरान उनकी आवाज़ ही चली गई.
Kartik Aryan lost voice during shooting: एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की शूटिंग कर रहे कार्तिक ने सबको चिंता में डाल दिया था. दरअसल, फिल्म ‘भूलभुलैया 2’ का क्लाइमेक्स शूट किया जा रहा था जिसकी शूटिंग के दौरान कार्तिक की आवाज़ एकाएक चली गई थी. इस घटना ने वहां मौजूद सभी लोगों को एक पल के लिए चिंता में डाल दिया था. आपको बता दें कि फिल्म में कार्तिक का रोल एक ऐसे शख्स का है जो भूतों को भगाता है. बताया जा रहा है कि क्लाइमेक्स के शूट के दौरान एक्टर को काफी चीखना-चिल्लाना था और कार्तिक रोल में इतना डूब चुके थे कि ज्यादा चीखने के चलते उनकी आवाज़ ही चली गई. ख़बरों की मानें तो कार्तिक की आवाज़ जाते ही आनन-फानन में एक डॉक्टर को बुलाया गया जिसके बाद कुछ समय के लिए कार्तिक आर्यन को आराम करने की सलाह दी गई ताकि उनकी वोकल कॉर्ड को कुछ आराम मिल सके. आपको बता दें कि अपने रोल के लिए कार्तिक ने इस कदर डेडिकेटेशन दिखाया कि उनकी आवाज़ ही चली गई. हालांकि, इस घटना ने फिल्ममेकर अनीस बज़्मी को काफी प्रभावित किया है और वो कार्तिक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.More Related News
