
Bhojpuri Song: इस नए गाने में देहाती बने निरहुआ, मस्ती से भरा है ये भोजुपरी सॉन्ग
ABP News
भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर और सिंगर दिनेश लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका का नया सॉन्ग 'देहाती पति' लॉन्च हो गया है. इस गाने को लेकर निरहुआ ने एक फनी वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किया है.
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव का नया सॉन्ग 'देहाती पति' लॉन्च हो गया है. इस गाने में उनका साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने दिया है. दोनों की आवाज इस गाने का बहुत ही खास बनाती है. हालांकि ये गाना अभी सिर्फ ऑडियो वर्जन में ही लॉन्च हुआ है, लेकिन इसे खूब प्यार मिल रहा है. भोजपुरी सॉन्ग 'देहाती पति' के बोल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें निरहुआ एक ऐसे पति का किरदार निभा रहे हैं, जो देहाती है, जबकि अंतरा सिंह प्रक्रिया शहरी और मॉडर्न लड़की की के किरदार में है. दोनों के बीच एक मीठी नोंक-झोंक हो रही है. गाना अभी ऑडियो वर्जन में लेकिन बहुत जल्द वीडियो वर्जन में भी आएगा.More Related News
