
Bharti Singh Gets Emotional: Haarsh Limbachiyaa के साथ अपनी लव स्टोरी देखकर भारती सिंह के छलके आंसू, देखिए वीडियो
ABP News
Bharti Singh Emotional: भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) की लव स्टोरी एकदम फिल्मी है. शो में अपनी लव स्टोरी को डांस परफॉर्मेंस में देखकर भारती इमोशनल हो गईं.
Bharti Singh Haarsh Limbachiyaa Love Story: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) औप हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल्स में से एक हैं. वह जिस शो में जाते हैं वहां अपनी बातों से सभी के चेहरे पर हंसी ले आते हैं. भारती और हर्ष इन दिनों रियलिटी शो हुनरबाज (hunarbaaz) को होस्ट कर रहे हैं. जहां वह शो के जजेस और कंटेस्टेंट के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आते हैं. हुनरबाज में इस हफ्ते वैलेंटाइन डे (Valentine Day) स्पेशल एपिसोड होने वाला है. जहां एक डांस ग्रुप अपनी परफॉर्मेंस के जरिए भारती और हर्ष की लव स्टोरी दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. अपनी कहानी देखकर भारती और हर्ष दोनों ही इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखों में आंसू छलक उठते हैं.
कलर्स टीवी ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें फील क्रू ग्रुप भारती और हर्ष की लव स्टोरी दिखाते नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर भारती काफी इमोशनल हो जाती हैं. इस वीडियो को देखते हुए भारती रोने लगी थीं. जिसके बाद करण जौहर (karan Johar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने उन्हें हग किया.
