
Bharat Biotech on Covaxin: भारत बायोटेक ने कहा- Covaxin अब यूनिवर्सल वैक्सीन, हमने अपना टारगेट किया पूरा
ABP News
Covid Vaccination Drive: अब भारत बायोटेक ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने कोवैक्सीन के रूप में एक ग्लोबल वैक्सीन बनाने के अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है.
Covid Vaccination in India: देश में कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में 10 जनवरी को नया मील का पत्थर भारत ने उस वक्त हासिल किया, जब उसने बूस्टर डोज की शुरुआत की. वहीं 3 जनवरी को बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन भी देश में शुरू हो चुका है. 15 प्लस के लिए कोवैक्सीन देश में लगाई जा रही है. अब भारत बायोटेक ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने कोवैक्सीन के रूप में एक ग्लोबल वैक्सीन बनाने के अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है.
भारत बायोटेक ने कहा है कि COVAXIN अब वयस्कों और बच्चों के लिए एक यूनिवर्सल वैक्सीन है. COVID-19 के खिलाफ एक ग्लोबल वैक्सीन विकसित करने का हमने लक्ष्य हासिल कर लिया है. लाइसेंस के लिए सभी प्रोडक्ट डेवेलपमेंट को पूरा कर लिया गया है. हैदराबाद स्थित भारतीय दवा कंपनी भारत बायोटेक ने कथित तौर पर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूर की गई अपनी कोविड -19 वैक्सीन कोवैक्सीन को देश में रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने का आग्रह किया है.
