
Best Discount Offer: 5G Smartphone iQOO 3 पर 20 हजार रुपये की भारी छूट, मिलेगा 48 MP का Camera
Zee News
iQOO 3 स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए बहुत बढ़िया है. इसके रियर में क्वाड कैमरा (Quad Camera) सेटअप दिया गया है. इसमें 48 Megapixel का प्राइमरी कैमरा, 13 Megapixel का टेलीफोटो लेंस, 13 Megapixel का वाइड एंगल लेंस और 2 Megapixel का डेप्थ सेंसर है.
नई दिल्ली: देश के पहले 5G स्मार्टफोन (Smartphone) iQOO 3 की कीमत घट गई है. आक्यू कंपनी ने इसकी कीमत कम कर दी है. पहले iQOO 3 स्मार्टफोन को 38,990 रुपये में मार्केट में उतारा गया था. लेकिन अब आक्यू कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 50 फीसदी तक कटौती कर दी है. इस स्मार्टफोन पर अब लगभग 20 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. iQOO 3 की बेहतरीन खूबियां इसका कैमरा सेटअप और दमदार प्रोसेसर है. आइए जानते हैं iQOO 3 स्मार्टफोन के फीचर्स और नई कीमत के बारे में. आक्यू कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, iQOO 3 का 8 GB रैम और 128GB रोम (Internal Storage) वाला फोन 17,495 रुपये में आप खरीद सकते हैं. वहीं इसका 8 GB रैम और 256GB रोम वाला स्मार्टफोन 18,995 रुपये का है. iQOO 3 का 12 GB रैम और 256GB रोम वाला स्मार्टफोन 22,495 रुपये का है. ये स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं.More Related News
