)
Beauty Parlor Stroke Syndrome: हार्ट स्ट्रोक का शिकार बना सकता है सलून में हेयर वॉश करवाना, ब्यूटी पार्लर जाने से पहलें जान लें ये जरूर बात
Zee News
Beauty Parlor Stroke Syndrome: पार्लर में हेयरवॉश करवाना आपकी सेहत को भारी पड़ सकता है. अगर आप भी नियमित हेयर वॉश करवाने के लिए पार्लर या सलून जाती हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें.
नई दिल्ली: Beauty Parlor Stroke Syndrome: बालों को खूबसूरत बनाने के लिए लड़कियां स्पा या सलून जाकर कलरिंग, एक्सटेंशन या हेयर वॉश जैसे हेयर ट्रीटमेंट करवाती हैं. ये हेयर केयर ट्रीटमेंट्स न सिर्फ उनके बालों को खूबसूरत बनाता है बल्कि इससे उन्हें काफी रिलैक्स भी मिलता है. क्या आप जानती हैं कि पार्लर में हेयरवॉश करवाना आपकी सेहत को भारी पड़ सकता है. अगर आप भी नियमित हेयर वॉश करवाने के लिए पार्लर या सलून जाती हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें.
More Related News
