Basti News: नकली शराब बनाने के लिए टैंकर से चोरी कर रहे थे स्प्रिट, पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया
ABP News
Basti News: यूपी के बस्ती में टैंकर से स्प्रिट चोरी कर रहे छह लोग हिरासत में लिये गये हैं. जानकारी के मुताबिक, ये नकली शराब बनाने में उपयोग करने वाले थे.
Basti News: आबकारी और मुंडेरवा पुलिस की संयुक्त टीम के हाथ बड़ी उपलब्धि लगी है. हाईवे पर मुंडेरवा थाना क्षेत्र के नरियांव के पास सड़क किनारे दो टैंकरों से स्प्रिट चोरी करते समय रंगे हाथ छह लोग हिरासत में लिए गए हैं. पुलिस और आबकारी टीम स्प्रिट वाली दोनों टैंकरों के साथ ही पिकअप और गैलन में भरी स्प्रिट को लेकर मुंडेरवा थाने पहुंची. हरदोई से गोरखपुर के गीडा स्थित आईजीएल कंपनी में स्प्रिट लेकर जा रहे दोनों टैंकरों के चालक मुंडेरवा थाने के नरियांव चौराहे से बस्ती की तरफ मुड़ गए. इसके बाद हाई वे के किनारे गाड़ी खड़ी कर सील तोड़ दिए और टैंकर से स्प्रिट निकालने लगे. टैंकर से निकाल रहे थे स्प्रिटMore Related News