Basti: नेशनल हाईवे पर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार
ABP News
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के घघौवा एनएच 28 पर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
Basti News: अपराधियों और अपराध को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार जनपदों मे ऑपरेशन क्लीन अभियान चला रही है और अपराधियों पर नकेल कसने का काम यूपी पुलिस कर रही है. इसी के अंतर्गत आज परशुरामपुर थाना क्षेत्र के घघौवा एनएच 28 पर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. उसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. साथ ही उसके दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है. पकड़े गए गौ तस्करों के पास से दो अवैध असलाहा और ट्रक से 18 गौवंश बरामद हुए हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी की. उसी दौरान ट्रक से गौ तस्करों ने फायरिंग कर दिया. फायरिंग के दौरान एसआई गौरव सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी और वह बाल बाल बच गयीं.