
Bastar Corona Update: छुट्टी बिताकर पुलिस कैंप्स में लौट रहे जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अलर्ट जारी
ABP News
Bastar Covid Update: बस्तर संभाग में अन्य प्रदेशों से छुट्टी बिताकर लौट रहे जवान लगातार कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. 7 जिलों के कैंपों में तैनात जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मचा हुआ है.
Bastar Corona News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अन्य प्रदेशों से छुट्टी बिताकर लौट रहे जवान लगातार कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. 7 जिलों के कैंपों में तैनात जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आला अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सबसे पहले सुकमा जिले के तेमलवाड़ा में बीते मंगलवार को एक साथ 38 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. गुरुवार को बीजापुर जिले में भी 17 जवान कोरोना की चपेट में आ गए, इसके अलावा सुकमा में बुधवार को 7 जवानों के साथ नारायणपुर में भी 1 जवान कोरोना संक्रमित मिला.
कैंपों में जवानों के लगातार कोरोना पॉजिटिव आने से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. हालांकि आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि बस्तर संभाग में मौजूद सभी सुरक्षा बलों के कैंपों में कोरोना पर सावधानी बरतने का आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन पिछले 3 दिनों से लगातार कैंपों में कोरोना विस्फोट हो रहा है और कई जवान कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं.
