
Bank Holidays List: नवंबर में पूरे 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
ABP News
Bank holidays 2021: नवंबर महीने में कई त्योहार हैं तो ऐसे में बैंक जाने से पहले ये पता होना जरूरी है कि किस दिन बैंकों में काम नहीं होगा. आइए चेक करें लिस्ट
Bank Holidays: अगर नवंबर महीने में आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आप उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. नवंबर महीने में कई त्योहार हैं तो ऐसे में बैंक जाने से पहले ये पता होना जरूरी है कि किस दिन बैंकों में काम नहीं होगा. बता दें दिवाली से लेकर छठ पूजा और भाई दूज समेत कई त्योहार इस महीने आ रहे हैं. इसी वजह से नवंबर महीने में बैंक पूरे 17 दिन बंद रहेंगे. आप तारीख पहले ही नोट कर लें-
आरबीआई जारी करता है छुट्टियों की लिस्टरिजर्व बैंक की ओर से छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है. आरबीआई हर महीने छुट्टियों की लिस्ट का कैलेंडर देता है जिसको देखकर आप अपने बैंकिंग कामकाज के लिए प्लान बनाते हैं. बता दें ये छुट्टियां राज्य के हिसाब से अलग-अलग होते हैं.
