
BAN vs NZ 1st T20I: बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, न्यूजीलैंड हुई 60 रनों पर ऑलआउट, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
NDTV India
Bangladesh vs New Zealand, 1st T20I: ढाका में खेले जा रहे पहले टी-20 में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 60 रनों पर ऑल आउट कर दिया.
Bangladesh vs New Zealand, 1st T20I: ढाका में खेले जा रहे पहले टी-20 में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 60 रनों पर ऑल आउट कर दिया. टी-20 इंटरनेशनल में कीवी टीम का संयूक्त रूप से सबसे कम स्कोर है. इससे पहले 31 मार्च 2014 में न्यूजीलैंड ने चैटोग्राम में श्रीलंका के खिलाफ भी केवल 60 रन बनाए थे. कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन एक रन के स्कोर पर ही कीवी टीम को पहला झटका लगा. इसके बाद कोई भी कीवी बल्लेबाज ढाका की पिच पर बांग्लादेश के गेंदबाजों का सामना अच्छे से नहीं कर पाया, जिसके कारण पूरी टीम 60 रनों पर आउट हो गई.More Related News
