Baghpat: मछली पालन केंद्र के केयर टेकर की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
ABP News
Baghpat News: सिंघावली थाना के पिलाना गांव में मछली पालन केंद्र के केयर टेकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. गांव के युवक ने उसका शव बंद कमरे में पड़ा देखा, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई.
Crime News: बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के पिलाना गांव में मछली पालन केंद्र के केयर टेकर को बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई. पुलिस ने केयर टेकर का शव मछली पालन केंद्र से बरामद किया. हत्या का वजह का अभी तक पता नहीं लग पाया है.
पिलाना गांव में स्थित मछली पालन केंद्र मित्रसेन का है, मछली पालन केंद्र के मालिक अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं और उनके केंद्र की देखरेख का काम 50 वर्षीय सुभाष करते थे, जो बुलंदशहर जनपद के अगौता के रहने वाले थे. 7 अक्टूबर को जब सुबह मित्रसेन ने सुभाष को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया जिसके बाद उसने गांव के ही रहने वाले एक युवक सन्नी को फोन किया. जब वह सुभाष को देखने मछली पालन केंद्र पहुंचा तो वहां उसने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद सन्नी केंद्र की दीवार फांदकर अंदर पहुंचा तो कमरे के फर्श पर उसकी लहूलुहान शव देखा.